डब्ल्यूपीजीटी : दूसरे दौर के बाद चार महिला गोल्फरों ने संयुक्त बढ़त हासिल की
डब्ल्यूपीजीटी : दूसरे दौर के बाद चार महिला गोल्फरों ने संयुक्त बढ़त हासिल की
होसुर, 28 अगस्त (भाषा) अमनदीप द्राल ने हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 12वें चरण में दो दौर के बाद चार अंडर 68 के दमदार कार्ड के साथ शानदार वापसी की जिससे वह संयुक्त बढ़त हासिल करने वाली चार खिलाड़ियों में शामिल हो गईं।
अमनदीप (75-68), खुशी खानिजाऊ (75-68), अनन्या गर्ग (72-71) और पहले दौर में बढ़त बनाने वाली एमेच्योर मन्नत बरार (70-73) के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
स्नेहा (76-68) दिन का सर्वश्रेष्ठ कार्ड बनाने वाली चार गोल्फरों में शामिल रही। वह पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं। वह रिधिमा दिलावड़ी से एक स्थान आगे हैं।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



