मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच डब्ल्यूपीएल मैच का स्कोर
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच डब्ल्यूपीएल मैच का स्कोर
नवी मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स महिला टीम के बीच बृहस्पतिवार को यहां खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
मुंबई इंडियंस :
अमनजोत कौर का गौड़ बो दीप्ति 38
गुणालन कमालिनी का नवगिरे बो एक्लेस्टोन 05
नटाली साइवर ब्रंट का ट्रायोन बो पांडे 65
हरमनप्रीत कौर का ट्रायोन बो शोभना 16
निकोला कैरी नाबाद 32
सजीवन सजना रन आउट 01
अतिरिक्त : 04
कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 161 रन
विकेट पतन : 1-43, 2-45, 3-74, 4-159, 5-161
गेंदबाजी :
क्रांति गौड़ 4-0-28-0
शिखा पांडे 4-0-25-1
दीप्ति शर्मा 4-0-31-1
सोफी एक्लेस्टन 4-0-26-1
आशा शोभना 3-0-33-1
क्लो ट्रायोन 1-0-16-0
जारी भाषा नमिता
नमिता

Facebook


