WPL : पहले मैच के समय में हुआ बदलाव, मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच होगा आज का पहला मुकाबला
WPL: Mumbai Indians and Gujarat Giants match timings changed : टाइमिंग के अनुसार यह मैच 8 बजे होगा जबकि इस मैच का टॉस 7 बजकर 30 मिनट पर होगा।
WPL: Mumbai Indians and Gujarat Giants match timings changed
WPL: Mumbai Indians and Gujarat Giants match timings changed : नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत आज से हो रही है। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच है। इस टूर्नामेंट में 23 दिन के अंदर कुल 22 मुकाबले खेले जाने हैं। इनमें 20 लीग मुकाबले होंगे, जबकि एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले बीसीसीआई ने इस मुकाबले की टाइमिंग में बदलाव किया है।
WPL: Mumbai Indians and Gujarat Giants match timings changed : पहले यह मैच भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होना था और इस मैच का टॉस 7 बजे होना था। मगर नए टाइमिंग के अनुसार यह मैच 8 बजे होगा जबकि इस मैच का टॉस 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि टाइमिंग में बदलाव क्यों किया जा रहा है। मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि ओपनिंग सेरेमनी के चलते यह बदलाव किया गया है।
read more : बीच रास्ते से ही गायब हो गए एक ही परिवार के 4 लोग, अब पुलिस को मिला ये बड़ा सुराग
दोनों टीमें के प्लेयर्स- WPL: Mumbai Indians and Gujarat Giants match timings changed
मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर, नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुज्जर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्राइटन, प्रियंका बाला, हुमैरा काजी, नीलम बिष्ट, जिंतमणि कलिता, सोनम यादव।
गुजरात जायंट्स
एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, स्नेह राणा, एस मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ली गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया , शबमन शकील।

Facebook



