WTC 2021-23 : इंदौर टेस्ट में जीत के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, लेकिन भारत..
WTC 2021-23
WTC 2021-23 : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीरसे टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली कंगारू टीम ने इस जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए अपना टिकट कटा लिया हैं। इस तरफ डब्लूटीसी 2021-23 के फाइनल मुकाबले के लिए पहले फाइनलिस्ट का नाम भी तय हो गया हैं। वही भारत को इस करारी हार से झटका लगा हैं बावजूद भारत के लिए इस चैम्पियनशिप के फाइनल ने पहुँचने का रास्ता खुला हुआ हैं।
वरमाला के दौरान दूल्हे की मौत, स्टेज पर ही गिर गया गश खाकर, बज रहा था तेज आवाज में DJ
भारत अगर इंदौर का यह मुकाबला जीत जाती तो वह आसानी से फाइनल में प्रवेश कर जाती लेकिन अब टीम इंडिया को अमहमदाबाद का मुकाबला जीतना पड़ेगा। बता दें की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के ओवल में सात से 11 जून तक खेला जाएगा।
WTC 2021-23 : इंदौर में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के अंक तालिका में 68।52 प्रतिशत अंक हो गए हैं। वह भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट में हार भी जाता है तो उसे फर्क नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर, हार के बाद टीम इंडिया के 60।29 प्रतिशत अंक हैं। वह अभी भी दूसरे स्थान पर कायम है।

Facebook



