डब्ल्यूटीटी फीडर सीरीज 2026: दिव्यांशी और अनुषा क्वार्टर फाइनल में

डब्ल्यूटीटी फीडर सीरीज 2026: दिव्यांशी और अनुषा क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 07:36 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 07:36 PM IST

वडोदरा, 10 जनवरी (भाषा) युवा खिलाड़ी दिव्यांशी भौमिक और अनुभवी अनुषा कुतुंबले ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां डब्ल्यूटीटी फीडर सीरीज टेबल टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

दिव्यांशी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कोरिया गणराज्य की दूसरी वरीयता प्राप्त पार्क गाह्योन को 8-11, 11-9, 11-9, 13-11 से, जबकि अनुषा ने छठी वरीयता प्राप्त ली जियोन को 11-6, 11-6, 11-9 से हराया।

दिव्यांशी का सामना अब सिंड्रेला दास से होगा। आठवीं वरीयता प्राप्त सिंड्रेला ने क्वालीफायर याशिनी शिवशंकर को 11-9, 11-4, 12-10 से हराया।

अनुषा का मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त यशस्विनी घोरपड़े से होगा, जिन्होंने सयाली वानी को 11-3, 11-9, 11-5 से हराया।

जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन हंसिनी मथन का टूर्नामेंट में सफर तब समाप्त हो गया जब वह एक अन्य कोरियाई खिलाड़ी रियू हाना से हार गईं।

शुक्रवार को तीसरी वरीयता प्राप्त यू येरिन को हराने वाली 16 वर्षीय हंसिनी को कोरिया की अनुभवी खिलाड़ी ने 9-11, 11-5, 6-11, 11-5, 11-5 से पराजित किया।

पुरुष एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त मानुष शाह, तीसरी वरीयता प्राप्त स्नेहित सुरावज्जुला और कनाडा के चौथी वरीयता प्राप्त एडवर्ड एलवाई ने आसान जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बनाई।

स्थानीय खिलाड़ी मानुष शाह ने क्वालीफायर जस मोदी पर 11-7, 8-11, 11-6, 11-7 से जीत हासिल की। ​​अब उनका मुकाबला अंडर-19 डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर चैंपियन प्रियानुज भट्टाचार्य से होगा, जिन्होंने क्वालीफायर यशांश मलिक को 11-3, 4-11, 6-11, 11-6, 11-8 से हराया।

महिला युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त यू और रियू तथा दूसरी वरीयता प्राप्त अयहिका मुखर्जी और सुतीर्थ मुखर्जी की जोड़ियों ने आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

भाषा

पंत नमिता

नमिता