डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर: आद्या बहेती, राजदीप बिश्वास को एकल खिताब

डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर: आद्या बहेती, राजदीप बिश्वास को एकल खिताब

डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर: आद्या बहेती, राजदीप बिश्वास को एकल खिताब
Modified Date: January 5, 2026 / 05:28 pm IST
Published Date: January 5, 2026 5:28 pm IST

वडोदरा, पांच जनवरी (भाषा) आद्या बहेती और राजदीप बिश्वास ने सोमवार को यहां आसान जीत के साथ डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर में क्रमश: लड़कियों और लड़कों के अंडर-11 एकल वर्ग का खिताब जीता।

लड़कियों के अंडर-11 फाइनल में आद्या ने साक्ष्य संतोष को 15-13, 11-8, 12-10 से हराया जबकि बिश्वास ने लड़कों के फाइनल में शर्विल करामबेल्कर को 11-8, 11-6, 11-13, 11-4 से शिकस्त दी।

लड़कों के अंडर-15 फाइनल में विवान दवे ने रिशान चट्टोपाध्याय को 9-11, 11-9, 11-6, 11-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वह अगले दौर में रुद्र जेना से भिड़ेंगे जिन्होंने अंडर-13 लड़कों के वर्ग के चैंपियन देव प्रणव भट्ट को 11-4, 11-8, 11-5 से हराया।

 ⁠

लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में शीर्ष वरीय एंकोलिका चक्रवर्ती, दूसरी वरीय नैशा रेवास्कर और उभरती हुई खिलाड़ी तनिष्का कालभैरव अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में