वडोदरा, पांच जनवरी (भाषा) आद्या बहेती और राजदीप बिश्वास ने सोमवार को यहां आसान जीत के साथ डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर में क्रमश: लड़कियों और लड़कों के अंडर-11 एकल वर्ग का खिताब जीता।
लड़कियों के अंडर-11 फाइनल में आद्या ने साक्ष्य संतोष को 15-13, 11-8, 12-10 से हराया जबकि बिश्वास ने लड़कों के फाइनल में शर्विल करामबेल्कर को 11-8, 11-6, 11-13, 11-4 से शिकस्त दी।
लड़कों के अंडर-15 फाइनल में विवान दवे ने रिशान चट्टोपाध्याय को 9-11, 11-9, 11-6, 11-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वह अगले दौर में रुद्र जेना से भिड़ेंगे जिन्होंने अंडर-13 लड़कों के वर्ग के चैंपियन देव प्रणव भट्ट को 11-4, 11-8, 11-5 से हराया।
लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में शीर्ष वरीय एंकोलिका चक्रवर्ती, दूसरी वरीय नैशा रेवास्कर और उभरती हुई खिलाड़ी तनिष्का कालभैरव अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द