जावी के गोल से बेंगलुरू एफसी ने एफसी गोवा को हराया

जावी के गोल से बेंगलुरू एफसी ने एफसी गोवा को हराया

  •  
  • Publish Date - November 26, 2022 / 10:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

मडगांव, 26 नवंबर ( भाषा ) जावी हर्नांडिज के दो गोल की मदद से पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में शनिवार को एफसी गोवा को 2 . 0 से हराया ।

स्पेन के जावी ने 27वें मिनट में रॉय कृष्णा के सहयोग से पहला गोल किया । इसके बाद 57वें मिनट में उदांता सिंह के पास पर दूसरा गोल दागा ।

गोवा की अपने मैदान पर इस सत्र में यह पहली हार थी । वहीं बेंगलुरू को पांच मैच बाद जीत मिली है जिससे वह आठवें स्थान पर पहुंच गई ।

एफसी गोवा चौथे स्थान पर है । गोवा का सामना अब मुंबई सिटी एफसी से होगा जबकि बेंगलुरू एफसी की टक्कर एटीके मोहन बागान से होगी ।

भाषा मोना

मोना