यिबिंग वू डेलास ओपन में एटीपी फाइनल में पहुंचने वाले चीन के पहले खिलाड़ी बने |

यिबिंग वू डेलास ओपन में एटीपी फाइनल में पहुंचने वाले चीन के पहले खिलाड़ी बने

यिबिंग वू डेलास ओपन में एटीपी फाइनल में पहुंचने वाले चीन के पहले खिलाड़ी बने

:   Modified Date:  February 12, 2023 / 05:14 PM IST, Published Date : February 12, 2023/5:14 pm IST

डेलास, 12 फरवरी (एपी) यिबिंग वू डेलास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफइानल में अमेरिका के शीर्ष वरीय टेलर फ्रिट्ज को तीन सेट में हराकर एटीपी टूर फाइनल में जगह बनाने वाले चीन के पहले खिलाड़ी बने।

वू ने फ्रिट्ज के खिलाफ सभी नौ ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए 6-7 (3), 7-5, 6-4 से जीत दर्ज की।

वू फाइनल में अमेरिका के ही जॉन इसनर से भिड़ेंगे जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में हमवतन जेजे वोल्फ के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इसनर ने वोल्फ को 3-6, 7-5, 7-6 (4) से हराकर अपने करियर में 31वीं बार फाइनल में जगह बनाई।

यहां आयोजन स्थल से कुछ दूरी पर रहने वाले इसनर पिछले साल भी पहले डेलास ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और तब उन्हें फाइनल में रिली ओपेलका से हार का सामना करना पड़ा था जिस दौरान टूर इतिहास का सबसे लंबा टाईब्रेकर (24-22) भी खेला गया था।

एपी सुधीर पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)