IPL 2022: युजवेंद्र चहल का बड़ा खुलासा, ‘एक खिलाड़ी ने नशे में मुझे 15वीं मंजिल से लटकाया, जरा सी गलती में चली जाती जान’

युजवेंद्र चहल पिछले आईपीएल सीजन तक रॉयल टीम के लिए खेलते नजर आए थे, इस बार मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया था। yuzvendra chahal reveals horrifying experience from ipl 2013 chahal close to death

IPL 2022: युजवेंद्र चहल का बड़ा खुलासा, ‘एक खिलाड़ी ने नशे में मुझे 15वीं मंजिल से लटकाया, जरा सी गलती में चली जाती जान’

asia cup 2023 yuzvendra chahal

Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: April 8, 2022 1:07 pm IST

मुंबई। chahal close to death: खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ हमेशा मजा लेने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा खुलासा किया है, चहल ने कहा कि 9 साल पहले आईपीएल मैच के बाद एक खिलाड़ी ने नशे की हालत में उन्हें 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था। जरा भी गलती होती तो वे नीचे गिर जाते।

chahal close to death: 31 वर्षीय चहल IPL 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल रहे हैं, उन्होंने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए यह खुलासा किया है, इसका वीडियो खुद राजस्थान फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।चहल और अश्विन के साथ करुण नायर भी नजर आए हैं।

 ⁠

read more: IPL 2022 : जीत के बाद भी खुश नहीं राहुल, बल्लेबाजों को दी नसीहत! कही ये बात

15वीं मंजिल की बालकनी से नीचे लटकाया

युजवेंद्र चहल ने कहा- मेरी जो स्टोरी है, वह कुछ लोगों को ही पता है, मैंने आज तक किसी से कही भी नहीं। 2013 की बात है, जब मैं मुंबई इंडियंस में ही था और हमारा मैच भी बेंगलुरु में ही था, मैच के बाद गेट टुगेदर था, एक प्लेयर थे, जो काफी नशे में थे। मैं नाम नहीं लूंगा उनका, वे मुझे काफी देर से देख रहे थे, उन्होंने मुझे बुलाया और उठाकर बालकनी से लटका दिया। मैंने अपने हाथ से उनका सिर पकड़ रखा था, यदि मेरे हाथ छूट जाते तो मैं 15वीं मंजिल से नीचे गिर जाता।

‘मैं मरते-मरते बच गया’

चहल ने कहा- तभी वहां पर मौजूद लोग आए और उन्होंने चीजें संभाल लीं, मेरी हालत बेहोशी जैसी हो गई थी, लोगों ने मुझे पानी पिलाया, तब मुझे पता चला कि यदि आप कहीं जाते हैं, तो कितना जिम्मेदार और समझदार होना चाहिए, यह मेरे जीवन का एक पार्ट था, जहां मुझे लगा कि मैं जाते-जाते (मरते-मरते) वापस आ गया। यदि वहां थोड़ी भी गलती हो जाती, तो मैं गिर जाता।

read more: तमिलनाडु, पंजाब, भारतीय रेलवे राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पहले मुंबई आईपीएल टीम में थे चहल

चहल पिछले आईपीएल सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते नजर आए थे, मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया, मुंबई चहल की आईपीएल में पहली टीम थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com