जारा क्वीन सिरिकिट कप में सातवें स्थान पर रही, भारतीय टीम ने हासिल किया पांचवा पायदान

जारा क्वीन सिरिकिट कप में सातवें स्थान पर रही, भारतीय टीम ने हासिल किया पांचवा पायदान

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 02:06 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 2:06 pm IST

मियाजाकी (जापान), 14 मई (भाषा) युवा खिलाड़ी जारा आनंद के सातवें स्थान पर रहने से भारतीय टीम ने 45वें क्वीन सिरिकिट कप गोल्फ टूर्नामेंट पांचवा स्थान हासिल किया।

शुरुआती तीन दौर में  73-71-72 का कार्ड खेलने वाली जारा ने आखिरी दौर में दो अंडर 70 के अपने सर्वश्रेष्ठ कार्ड के साथ सातवां स्थान हासिल किया। उनका कुल स्कोर दो अंडर 286 रहा।

जारा के इस शानदार प्रयास से भारत इस स्पर्धा में शीर्ष पांच में रहा।

भारतीय खिलाड़ियों में  मन्नत बरार (77-70-78-72) नौ ओवर 297 के स्कोर के साथ संयुक्त 19वें स्थान पर रहीं जबकि हीना कांग (76-78-70-74) 10 ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त 21वें स्थान पर रहीं।

कोरिया की ओ सू-मिन ने 69 का कार्ड खेल कुल 21 अंडर 267 के स्कोर के साथ व्यक्तिगत खिताब अपने नाम किया। उनके प्रयास से कोरिया कुल 32 अंडर के स्कोर से टीम वर्ग का चैंपियन भी बना।

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)