झेंग ने स्टुटगार्ट में कर्स्टी को हराया |

झेंग ने स्टुटगार्ट में कर्स्टी को हराया

झेंग ने स्टुटगार्ट में कर्स्टी को हराया

:   Modified Date:  April 17, 2024 / 02:10 PM IST, Published Date : April 17, 2024/2:10 pm IST

स्टुटगार्ट, 17 अप्रैल (एपी) चीन की झेंग किनवेन ने लंबे सफर के बाद पोर्श ग्रां प्री टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में सोराना कर्स्टी को सीधे सेट में शिकस्त दी।

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी झेंग ने 76 मिनट में 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की।

झेंग लंबे सफर के बाद यहां पहुंची थी लेकिन उन पर थकान का असर नहीं दिखा। वह पहले बीजिंग से चांगशा और फिर वहां से फ्रैंकफर्ट गई जहां से वह स्टुटगार्ट पहुंची।

बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने कड़े मुकाबले में तात्याना मारिया को 6-1, 4-6, 6-0 से हराया। वह दूसरे दौर में दो बार की गत चैंपियन इगा स्वियातेक से भिड़ेंगी।

स्वियातेक 2012-14 में मारिया शारापोवा के बाद स्टुटगार्ट में खिताबी हैट्रिक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रही हैं।

अन्य मुकाबलों में विंबलडन चैंपियन मार्केटा वांद्रोसोवा ने डोना वेकिच को 6-4, 6-3 से हराया जबकि इटली की जैस्मिन पाओलिनी ने हमवतन सारा इरानी को 6-1, 6-0 से शिकस्त दी।

चेक गणराज्य की किशोरी लिंडा नोसकोवा ने 10वें नंबर की येलेना ओस्टापेंको को 6-3, 6-1 से हराकर उलटफेर किया।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)