ZIM VS IND 2022 : जिम्बाब्वे को हराने के बाद टीम इंडिया ने मनाया जश्न, डांस कर सभी ने लगाए ठुमके…
ZIM VS IND 2022 : नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को मात दी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। आपको बता दें कि तीसरे मैच और पूरी सीरीज के हीरो ओपनर शुभमन गिल रहे हैं और दोनों को ही प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज भी चुना गया है। आपको बता दें कि सीरीज को क्लीन स्वीप से जीतने के बाद टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जश्न मनाते हुए धूम मचाई। उन्होंने फिल्मी गाने ‘काला चश्मा’ पर जमकर ठुमके लगाए और अब उस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
.@SDhawan25 is taking this reel trend to next level 😂😂pic.twitter.com/NZdxftNDww
— CricTracker (@Cricketracker) August 22, 2022
READ MORE : पीएम मोदी ने सीएम भूपेश बघेल को दी जन्मदिन की बधाई, की दीर्घायु तथा स्वस्थ जीवन की कामना
ZIM VS IND 2022 : इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैमरा ऑन होते ही कप्तान केएल राहुल और धवन अपने हाथों की शटर को कैमरे के ऊपर से हटाते हैं और पीछे का सीन दिखने लगता है। वहीं बैकग्राउंड में काला चश्मा गाना बजता सुनाई देता है। आप देख सकते हैं इसके बाद गाने पर सभी खिलाड़ी डांस करने लगते हैं, हालाँकि इसी बीच ईशान किशन ने जबरदस्त डांस स्टेप्स दिखाए। उनका साथ टीम ने भी दिया। वहीं गाने के आखिर में शुभमन गिल भी शानदार स्टेप्स करते दिखाई दिए। इसी बीच शिखर धवन ने भी शानदार डांस किया। वहीं इस जश्न में आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ बाकी प्लेयर्स भी नजर आते हैं, जबकि कप्तान राहुल शटर हटाने के बाद साइड में हो जाते हैं। उसके बाद वह कैमरे में दिखाई नहीं देते।

Facebook



