IND Vs ZIM T20 Match Live : मुकेश के तूफान से सिमट गई जिम्बाब्वे की टीम, 4 विकेट लेकर भारत को दिलाई जीत

IND Vs ZIM T20 Match Live : मुकेश के तूफान से सिमट गई जिम्बाब्वे की टीम, 4 विकेट लेकर टीम इंडिया का दिलाई जीत | Today Match Update

IND Vs ZIM T20 Match Live : मुकेश के तूफान से सिमट गई जिम्बाब्वे की टीम, 4 विकेट लेकर भारत को दिलाई जीत

These players may be out of Team India for Champions Trophy 2025

Modified Date: July 14, 2024 / 08:17 pm IST
Published Date: July 14, 2024 8:02 pm IST

हरारे। IND Vs ZIM T20 Match Live : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांचवां टी20 मैच हरारे के मैदान पर खेला गया जहां टीम इंडिया ने सीरीज का ​आखिरी टी20 मैच शानदार तरीके से जीत लिया। बता दें कि मैच में जिब्बावे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को जीतने के लिए 168 रनों का टारगेट दिया है। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षीय टीम 125 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की ओर से मुकेश कुमार ने 4 विकेट झटके।

read more : PM Modi’s ‘X’ has 100 Million Followers : पीएम मोदी ने अब ‘एक्स’ पर लहराया परचम, 100 मिलियन फॉलोअर्स का पार किया आंकड़ा 

IND Vs ZIM T20 Match Live : भारत की ओर से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल 5 गेंद में 12, अभिषेक शर्मा 11 गेंद में 14 रन और कप्तान शुभमन गिल 14 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद संजू सैमसन और रियान के बीच चौथे विकेट के लिए 56 गेंद में 65 रन की साझेदारी हुई।

 ⁠

 

रियान पराग 24 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन 45 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट झटके हैं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन) : वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years