IND vs ZIM 4th T20 : जायसवाल और गिल की आंधी में उड़ा जिम्बाब्वे, इंडिया ने 10 विकेट से जीता मैच
IND vs ZIM 4th T20 : जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की है।
IND vs ZIM 4th T20
नई दिल्ली : IND vs ZIM 4th T20 : भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का चौथा मुकाबला आज हरारे में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने टॉस जजीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए और टीम इंडिया को 153 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की तरफ से ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने धुंआधार पारी खेली और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई।
भारत ने 10 विकेट से हराकर जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथा टी20 मैच जीत लिया है। इस मैच में शुभमन गिल और अर्धशतक के बीच 156 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।
जिम्बाब्वे ने बनाए थे 152 रन
बता दें कि, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए हैं। जिम्बाब्वे के लिए पहले बल्लेबाजी करने उतरे मधवेरे और मारुमानी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की विशाल साझेदारी हुई जिसे अभिषेक ने नौवें ओवर में तोड़ा। उन्होंने मारुमानी को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। वह 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, मधवेरे 25 रन बनाकर आउट हुए। टीम को तीसरा झटका ब्रायन बेनेट के रूप में लगा जो सिर्फ नौ रन बना पाए। इसके बाद मोर्चा सिकंदर रजा ने संभालने की कोशिश की। हालांकि, जिम्बाब्वे का बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाए। कैंपबेल तीन रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम को पांचवां झटका कप्तान रजा के रूप में लगा जो 28 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। दिलचस्प बात यह है कि इस मुकाबले में डेब्यू कर रहे तुषार देशपांडे ने उन्हें आउट किया। रजा के रूप में उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली सफलता मिली। इस मैच में मायर्स ने 12, मदांडे ने सात और अकरम ने चार (नाबाद) रन बनाए। भारत के लिए खलील अहमद ने दो विकेट चटकाए जबकि देशपांडे, सुंदर, अभिषेक और शिवम को एक-एक विकेट मिला।

Facebook



