ज़ेवेरेव अस्वस्थ होने के बावजूद हाले ओपन के सेमीफाइनल में

ज़ेवेरेव अस्वस्थ होने के बावजूद हाले ओपन के सेमीफाइनल में

ज़ेवेरेव अस्वस्थ होने के बावजूद हाले ओपन के सेमीफाइनल में
Modified Date: June 21, 2025 / 10:29 am IST
Published Date: June 21, 2025 10:29 am IST

हाले (जर्मनी), 21 जून (एपी) अलेक्जेंडर ज़ेवेरेव ने पहले सेट में अच्छा महसूस नहीं करने के बावजूद हाले ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में फ्लेवियो कोबोली को 6-4, 7-6 से हराकर पांचवीं बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

ज़ेवेरेव पांचवें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में पांच या अधिक बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। उनसे पहले रोजर फेडरर, येवगेनी काफेलनिकोव, फिलिप कोहलश्राइबर और टॉमी हास ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

ज़ेवेरेव का सामना अपने सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वियों में से एक दानिल मेदवेदेव से होगा। मेदवेदेव ने एलेक्स मिशेलसन को 6-4, 6-3 से हराया।

 ⁠

दूसरा सेमीफाइनल अलेक्जेंडर बुब्लिक और करेन खाचानोव के बीच खेला जाएगा। बुब्लिक ने टॉमस माचैक को 7-6, 6-3 से जबकि खाचानोव ने टॉमस मार्टिन एचेवेरी को 6-3, 6-2 से हराया।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में