प्रहरी को चकमा दे जेल से फरार हुआ कैदी दोहन सिंग

प्रहरी को चकमा दे जेल से फरार हुआ कैदी दोहन सिंग

प्रहरी को चकमा दे जेल से फरार हुआ कैदी दोहन सिंग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: December 22, 2017 5:10 am IST

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिंडौरी जिला जेल से 25 वर्षीय कैदी दोहन सिंग उर्फ लल्लू पिता केहर सिंह निवासी किरंगी थाना करंजिया छेड़छाड़ और पास्को एक्ट में 3 साल की सजा काट रहा था २० दिसंबर की सुबह लगभग 7 बजे जेल परिसर के बाहर की साफ सफाई के लिए महिला प्रहरी की अभिरक्षा में बाहर आया और पेशाब करने के बहाने मौका देख कर फरार हो गया।

पायजेब के लिए पैर काटने वाले तक कैसे पहुंची पुलिस, पढ़ें पूरी तफ्तीश

मामले को दबाने में जुटा जेल प्रशासन जब फरार कैदी को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पकड़ पाया तो कोतवाली थाने में प्राथमिक शिकायत दर्ज कराइ और लापरवाही बरतने पर महिला प्रहरी जनक दुलारी को निलंबित कर दिया गया। फरार कैदी को खोजने पुलिस सहित जेल की टीम गठित ही गई है वही जेल में सुरक्षा के पर्याप्त इन्तेजामात न होने के करण ये घटना घटी है वहीं जेल के अन्दर और बाहर सी सी टीवी केमरा बंद पड़े हुए है।

 ⁠

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में