PWD मंत्री के निर्देश पर प्रदेश में शुरू हुए 104 बड़े निर्माण कार्य, भवन-सड़क और पुलों के काम शामिल | 104 major construction works, buildings, roads and bridges started in the state on the direction of PWD Minister

PWD मंत्री के निर्देश पर प्रदेश में शुरू हुए 104 बड़े निर्माण कार्य, भवन-सड़क और पुलों के काम शामिल

PWD मंत्री के निर्देश पर प्रदेश में शुरू हुए 104 बड़े निर्माण कार्य, भवन-सड़क और पुलों के काम शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : April 29, 2020/1:34 pm IST

रायपुर। लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर नए वित्तीय वर्ष 2020-21 में 20 अप्रैल से 104 निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं, इनमें 42 भवन, 40 सड़क और 22 पुल शामिल हैं। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाउन के कारण निर्माण कार्य रुके थे।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में 5 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 83 हुआ

उन्होने कहा चूंकि बरसात के मौसम में निर्माण कार्य नहीं हो पाते हैं। इसलिए लाॅकडाउन नियमों का पालन करते हुए भवन, सड़क और पुल के 104 कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। अन्य कार्याें के लिए निविदा की कार्यवाही प्रक्रिया में है।

ये भी पढ़ें: मंत्री के कक्ष में महात्मा गांधी के साथ सिंधिया की फोटो! भड़की कांग्रेस ने पूछा किस हैसियत से लगी…

बता दें कि प्रदेश में मनरेगा का कार्य पहले से ही शुरू हैं, लॉकडाउन में भी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में पहले पायदान पर है। इन कार्यों के शुरू होने से और मजदूरों को लाभ मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें: इंदौर से राहत की खबर 38 मरीज हुए स्वस्थ, रतलाम से 11 और ग्वालियर से…