लोकसभा चुनाव और होली से पहले पुलिस की तैयारी, 110 वारंटी बदमाश गिरफ्तार, सालों से फरार थे आरोपी

लोकसभा चुनाव और होली से पहले पुलिस की तैयारी, 110 वारंटी बदमाश गिरफ्तार, सालों से फरार थे आरोपी

  •  
  • Publish Date - March 17, 2019 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

दुर्ग। दुर्ग जिले में लोकसभा चुनाव और होली से पहले 110 वारंटी और निगरानी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई कर बमदाशों की धरपकड़ की है।

पढ़ें-साड़ी की दुकान में तीन महिलाओं ने किया ऐसा काम..हो गईं बदनाम.. देखें वीडियो

एडिशनल एसपी रोहित झा ने इसके पीछे लोकसभा चुनाव का हवाला दिया है। उनकी मानें चुनाव में किसी तरह की हिंसा न हो इससे पहले निगरानी बमदाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। शनिवार रात सभी थानों क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त चलाया गया। कार्रवाई में ऐसे 110 वारंटी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जो सालों से फरार चल रहे थे।

पढ़ें-भोरमदेव मुठभेड़ में खुलासा, इलाके में सक्रिय हैं माओवाद के शीर्ष कम..

सभी बदमाशों की वारंटी होने की तामिली के लिए इन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। एएसपी ने ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहने के निर्देश दिए हैं। एएसपी ने कहा है कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे उसे मुकम्मल तौर पर पूरा किया जाएगा।