छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1273 नये मामले सामने आये
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1273 नये मामले सामने आये
रायपुर, 20 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1273 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,23,153 हो गई है।
राज्य में शनिवार को 30 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 257 लोगों ने घरों में पृथक-वास (होम आइसोलेशन) में रहने की अवधि को पूरा कर लिया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 मरीजों की मौत हुई है।
छत्तीसगढ़ में पिछले दो माह के दौरान यह पहली बार है जब एक ही दिन में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1273 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 426, दुर्ग से 391, राजनांदगांव से 71, बालोद से 14, बेमेतरा से 29, कबीरधाम से छह, धमतरी से 19, बलौदाबाजार से 20, महासमुंद से 25, गरियाबंद से चार, बिलासपुर से 50, रायगढ़ से 23, कोरबा से 16, जांजगीर—चांपा से 11, मुंगेली से 12, गौरेला पेंड्रा मरवाही से छह, सरगुजा से 49, कोरिया से 26, सूरजपुर से 17, बलरामपुर से दो, जशपुर से 25, बस्तर से 13, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से चार और कांकेर से 13 मामले हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,23,153 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में 3,11,520 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 7693 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 3940 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 59,055 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 833 लोगों की मौत हुई है।
भाषा संजीव देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



