CDS बिपिन रावत सहित 13 लोगों का निधन बेहद दुखद- सीएम भूपेश बघेल

13 people including CDS Bipin Rawat died in helicopter accident

CDS बिपिन रावत सहित 13 लोगों का निधन बेहद दुखद- सीएम भूपेश बघेल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: December 8, 2021 6:57 am IST

CDS Bipin Rawat death news : रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 लोगों के निधन पर गहरा दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर  इसे बेहद मुश्किल और दुखद समय बताया है।

पढ़ें- सरकारी नौकरियों के लिए स्थानीय लोगों को मिले प्राथमिकता, स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी.. यहां की सीएम ने कही ये बात 

बेहद मुश्किल और दुखद समय!
हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत सहित
सहयात्री के रूप में सवार हमारी सेना के जवान, उनकी धर्मपत्नी
पायलट और अन्य सहायकों के निधन की सूचना हम सबके लिए दुखद है
इस समय पूरा देश गमगीन है
इस कठिन समय में हम सब एक दूसरे का संबल बनें, ॐ शांति

 ⁠

पढ़ें- तेजस्वी यादव की शादी पक्की.. दिल्ली में कल सगाई.. लालू परिवार में आएगी किश्चियन दुल्हन

आपको बता दें तमिलनाडु के कुन्नूर में आज दोपहर 12.40 बजे सेना का MI हेलीकॉप्टर  क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार CDS बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों का निधन हो गया।

पढ़ें- RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम और एकीकृत लोकपाल योजना, निवेश की प्रक्रिया और होगी आसान.. आम लोग ऐसे उठा सकेंगे फायदा


लेखक के बारे में