छत्तीसगढ़ में फिर 14 बीएसएफ जवान मिले कोरोना संक्रमित, भानुप्रतापपुर से 15 मरीजों की पुष्टि | 14 BSF jawans again found corona infected in Chhattisgarh, 15 patients confirmed from Bhanupratappur

छत्तीसगढ़ में फिर 14 बीएसएफ जवान मिले कोरोना संक्रमित, भानुप्रतापपुर से 15 मरीजों की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में फिर 14 बीएसएफ जवान मिले कोरोना संक्रमित, भानुप्रतापपुर से 15 मरीजों की पुष्टि

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 03:43 PM IST, Published Date : July 24, 2020/4:29 pm IST

भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में फिर से आज 15 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 14 बीएसएफ जवान और 1 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिला है। 13 जवान बड़गांव और 1 जवान भानुप्रतापपुर के केंम्प में पदस्थ हैं।

ये भी पढ़ें: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में फिर दो कोरोना मरीजों की मौत, आज 338 नए मामले आए सामने, एक्टिव मरीजो…

बता दें कि अब तक जिले में 127 जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में ताजा अपडेटेड आंकड़े इस प्रकार हैं।

छत्तीसगढ़ में आज मिले 426 कोरोना संक्रमित
छत्तीसगढ़ में अब तक 6819 संक्रमित
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2216
छत्तीसगढ़ में अब तक 4567 मरीज हुए स्वस्थ
छत्तीसगढ़ में आज 180 मरीज स्वस्थ हुए
छत्तीसगढ़ में आज 2 कोरोना संक्रमित की मौत
प्रदेश में अब तक 36 लोगों की हुई मौत

ये भी पढ़ें: बिना अनुमति गांव में प्रवेश करने पर उतार दिया जाएगा मौत के घाट, कोर…

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 244
राजनांदगांव- 28
दुर्ग- 20
बस्तर- 18
कांकेर- 15
कोण्डागांव- 14
कोरबा- 14
बलरामपुर- 11
रायगढ़- 10
बीजापुर- 9
सरगुजा- 9
सूरजपुर- 8
बेमेतरा- 7
जांजगीर- 6
जशपुर- 3
बालोद- 2
बलौदाबाजार- 2
बिलासपुर- 2
दंतेवाड़ा- 2
महासमुंद- 1
गरियाबंद- 1