ठाणे में प्रेम प्रसंग को लेकर 14 साल के लड़के की हत्या

ठाणे में प्रेम प्रसंग को लेकर 14 साल के लड़के की हत्या

ठाणे में प्रेम प्रसंग को लेकर 14 साल के लड़के की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: November 29, 2020 9:58 am IST

ठाणे, 29 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में प्रेम प्रसंग को लेकर नाबालिग की हत्या करने के आरोप में पालघर के 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

नरपोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 14 वर्षीय लड़के का आरोपी की नाबालिग की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था और इस वजह से उसकी हत्या की गई है।

उन्होंने बताया कि इस मसले को लेकर लड़की के परिवार ने लड़के को कई बार डांट भी लगाई थी। बहरहाल दोनों का संपर्क बना रहा।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘ शुक्रवार की शाम आरोपी ने लड़के को डापोडा गांव बुलाया और उसकी हत्या कर दी तथा उसके शव को पाइप लाइन के नीचे छुपा दिया।’

उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में