रमन सरकार के 14 साल ,हर जिले में होगा उत्सव

रमन सरकार के 14 साल ,हर जिले में होगा उत्सव

रमन सरकार के 14 साल ,हर जिले में होगा उत्सव
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: November 25, 2017 7:43 am IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का कार्यकाल 14 साल का हो गया है अब वो दिन आ गया है की  अपने कार्यों का ब्यौरा जनता के सामने रखे। भाजपा सरकार के 14 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रीगण पुरे 14 दिनों तक पत्रवार्ता करके अपने विभागों के कार्यों का लेखा जोखा जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड बनाकर पेश करेंगे।| इसके बाद 12 दिसम्बर को हर जिले में उत्सव भी मनाया जायेगा.बता दें कि 12 दिसंबर को रमन सरकार के 14 साल पूरे हो रहे हैं, इस 14 बरस के कार्यकाल में प्रदेश के शहरों से लेकर गांव गांव तक सड़क, नाली, बिल्डिंग सहित ढेरों विकास कराए गए।  अब इन 14 सालों में प्रदेश में हुई तरक्की की जानकारी सरकार जनता के बीच रखने जा रही है.| इसके साथ ही इन 14 सालों की उपलब्धियों की बुकलेट भी तैयार कि जा रही है.| जिसे पुरे प्रदेश में जनता के बीच भेजा जाएगा। 

इन 14 सालों की उपलब्धियों की जानकारी मंत्रीगण 14 दिनों तक पत्रवार्ता के जरिये प्रस्तुत करेंगे।| इसकी शुरुवात 29 नवंबर को रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में मंत्री महेश गागड़ा प्रेस कांफ्रेंस लेकर करेंगे।  इसके बाद  30 नवंबर को गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, 1 दिसंबर को शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, 2 दिसंबर को पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर, 3 दिसंबर को नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, 4 दिसंबर को कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और 5 दिसंबर को  राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय प्रेस कांफ्रेस करेंगे.

इसी तरह 6 दिसंबर को खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, 7 दिसंबर को लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, 8 दिसंबर को महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशिला साहू, 9 दिसंबर को सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल, 10 दिसंबर को श्रम मंत्री भैयालाल रजवाड़े प्रेस कींफ्रेस करेंगे।  11 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह खुद मीडिया से रूबरू होकर उपलब्धियां गिनाएंगे।अब देखना ये है की जनता सरकार द्वारा गिनाई जा रही उपलब्धि को स्वीकारती है या नकारती है। 

 


लेखक के बारे में