घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के 15 बच्चे मलखंब खेल के लिए चयनित
घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के 15 बच्चे मलखंब खेल के लिए चयनित
बस्तर। वैसे तो छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ की पहचान देश-दुनिया में एक नक्सल प्रभावित इलाके के रूप में है, पिछड़ापन, अशिक्षा, न सड़के और न ही जीने के लिए जरूरी संसाधन लेकिन यहां के कुछ बच्चों ने वह कर दिखाया जिसके बारे में बिना संसाधनों और प्रशिक्षण के सोचना भी हम मुनासिब नहीं समझते अबूझमाड़ के 15 बच्चे अब खेल स्पर्धा में भाग लेने तमिलनाडू जा रहे है।
रोटोमैक घोटाले के आरोपी का रायपुर कनेक्शन
जानकारी के मुताबिक नारायण पुर आश्रम से लगभग 15 बच्चे अलग अलग कैटेगरी में मलखंब खेल में शामिल होने जा रहे है। हम आपकों बता दे मलखंब खेल को ओलंपिक में भी शामिल किया गया है। इन बच्चों को नारायपुर में कैंप कर रहे एसटीएफ के ही एक जवान मनोज यादव ने प्रशिक्षण दिया है। इन सभी बच्चों के लिए रायपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। अंडर 12 और अंडर 14 कैटेगरी में शामिल इन बच्चों ने प्रशिक्षण के दौरान जबरदस्त मेहनत की है, मनोज साहू के मुताबिक उन्हे विश्वास है की ये बच्चे बेहतर प्रदर्शन करेंगे ।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



