मुंबई के धारावी में संक्रमण के 15 नए मामले

मुंबई के धारावी में संक्रमण के 15 नए मामले

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 03:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मुंबई, 16 सितंबर (भाषा) मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,960 हो गई।

मंगलवार को सात नए मामले झुग्गी बहुल क्षेत्र से आए हैं।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धारावी से 2,545 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। पिछले कुछ महीनों से महानगरपालिका इस क्षेत्र में संक्रमण की वजह से हुई मौतों की जानकारी साझा नहीं कर रही है।

अधिकारियों के अनुसार, मौजूदा समय में संक्रमण के 143 मरीजों का इलाज चल रहा है। धारावी 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैला है और यहां 6.5 लाख से ज्यादा आबादी रहती है।

भाषा स्नेहा नरेश

नरेश