dargah hanuman chalisa viral video/ image source: IBC24
Dargah Hanuman Chalisa Video Viral: उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बार फिर धार्मिक चर्चा का मामला सामने आया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में उज्जैन स्थित मौलाना मौज की दरगाह में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ देखा गया।
Dargah Hanuman Chalisa Video Viral: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दरगाह परिसर में लोग एकत्र हैं और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो के अनुसार यह घटना हनुमान अष्टमी के दिन की बताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दरगाह परिसर में पहले कव्वाली कार्यक्रम आयोजित किया गया था और कव्वाली समाप्त होने के बाद कुछ लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया। मौके पर किसी तरह का विवाद या तनाव नहीं देखा गया। हालांकि, वायरल वीडियो के बाद इस घटना ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं बटोरी हैं। कुछ लोग इसे धार्मिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का प्रतीक बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे धार्मिक स्थल की मर्यादा से जोड़कर सवाल उठा रहे हैं।
Dargah Hanuman Chalisa Video Viral: हालांकि अब इस मामले में दरगाह कमेटी ने स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है। दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष इरफान अहमद ने बताया कि हनुमान चालीसा का पाठ बिना अनुमति आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि दरगाह में किसी भी धार्मिक कार्यक्रम के लिए पहले चादर पेश कराने की अनुमति लेनी होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि से लोगों की आस्था को ठेस पहुंचती है और धार्मिक स्थलों की मर्यादा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
दरगाह कमेटी का कहना है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर भी इस मामले पर नजर रखी जा रही है। हालांकि, अभी तक इस वीडियो को साझा करने वाले या इसे बनाने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।