Khandwa Fire News: सोते-सोते आ गई मौत… खंडवा में भीषण आग ने ली किसान की जान, तीन घर खाक, आग कितनी भयावह आप खुद देखिए

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 12:18 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 12:19 PM IST

khadwa fire news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • खंडवा- 3 मकानों में लगी आग
  • घरों से निकलकर भागे लोग
  • घर में सो रहा किसान जिंदा जला

Khandwa Fire News: खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नर्मदानगर थाना क्षेत्र में देर रात अचानक लगी भीषण आग ने देखते ही देखते तीन मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि घरों में मौजूद लोग जान बचाने के लिए बाहर निकलकर भागने को मजबूर हो गए।

घर में सो रहा किसान जिंदा जला

इस हादसे में एक किसान की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान अपने घर में गहरी नींद में सो रहा था, तभी आग भड़क उठी। आग की लपटों और धुएं के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

6 फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर

आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां भेजी गईं। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों मकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। आग में घरेलू सामान, अनाज और जरूरी दस्तावेज भी जल गए, जिससे प्रभावित परिवारों को भारी नुकसान हुआ है।

नर्मदानगर थाना इलाके की घटना

Khandwa Fire News: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। नर्मदानगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-