गोलीबारी मामले में 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, देवरी बुजुर्ग गांव में भारी पुलिस बल तैनात

गोलीबारी मामले में 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, देवरी बुजुर्ग गांव में भारी पुलिस बल तैनात

गोलीबारी मामले में 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, देवरी बुजुर्ग गांव में भारी पुलिस बल तैनात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: December 27, 2020 11:32 am IST

फतेहपुर (उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) फतेहपुर जिले में जाफरगंज थाना क्षेत्र के देवरी बुजुर्ग गांव में शनिवार की देर शाम अंधाधुंध गोलीबारी के मामले में सात नामजदों सहित 150 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं और अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने रविवार को बताया कि जाफरगंज थाने के देवरी बुजुर्ग में अब शांति पूर्ण स्थिति बनी हुई है और सुरक्षा की दृष्टि से गांव में कई थानों का पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम ग्राम प्रधान अंशु शुक्ला और सभाजीत सिंह के बीच राजस्थानी ट्रैक्टर चालक की पिटाई को लेकर हुए विवाद के बाद अंधाधुंध गोलीबारी की गई थी, जिसमें नाबालिग अभिषेक उर्फ चुम्मा (16) की गोली लगने से मौत हो गयी और उसका चाचा घायल है।

 ⁠

एसपी ने बताया, “नाबालिग के शव का आज पोस्टमॉर्टम करवाया गया और बलवा के सिलसिले में देवरी बुजुर्ग गांव की पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक की तहरीर पर ग्राम प्रधान अंशु शुक्ला और सभाजीत सिंह सहित कुल सात आरोपियों को नामजद करते हुए 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एक मामला दर्ज किया गया है। दूसरा मामला मृत नाबालिग के पिता जय सिंह आरख की तहरीर पर सभाजीत और उसके दो बेटों के खिलाफ दर्ज किया गया है।”

अंतिल ने बताया कि मामले में सभाजीत सिंह और उसके बेटे विवेक को शनिवार देर रात असलहों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

भाषा सं. आनन्‍द प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में