सिंधिया समर्थक 16 विधायकों ने फिर से विधानसभा अध्यक्ष को भेजा पत्र, इस्तीफा स्वीकार करने की मांग

सिंधिया समर्थक 16 विधायकों ने फिर से विधानसभा अध्यक्ष को भेजा पत्र, इस्तीफा स्वीकार करने की मांग

सिंधिया समर्थक 16 विधायकों ने फिर से विधानसभा अध्यक्ष को भेजा पत्र, इस्तीफा स्वीकार करने की मांग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: March 15, 2020 1:31 pm IST

भोपाल। बेंगलुरू में रुके सिंधिया समर्थक अन्य 16 विधायकों ने फिर से विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार करने की मांग उठाई है। इन विधायकों ने खुद उपस्थित होने के लिए मध्य प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था और अनिश्चितता का पत्र में हवाला दिया है।

ये भी पढ़ें: अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 10 कीमत क…

बता दें कि कल से बजट सत्र की शुरूआत होने वाली है, इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने अपने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर बजट सत्र में उपस्थित होने का फरमान जारी कर दिया है। वहीं सिंधिया समर्थक विधायक अभी भी बेंगलुरू में रूके हुए हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: सियासी घमासान के बीच वायरल हुआ भाजपा विधायक का वीडियो, पार्टी से इस्तीफे को लेकर कही ये बड़ी बात…

विधानसभा अध्यक्ष ने 6 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, उसके बाद भी अभी 16 विधायक शेष है जो अभी तक अपने इस्तीफा स्वीकार करने की बाट जोह रहे हैं। उन्होने अपने इस्तीफे की जानकारी राजभवन में राज्यपाल को भी दी है।

ये भी पढ़ें : महाधिवक्ता टीम में बड़ा बदलाव, 33 अधिवक्ताओं को पद स…

वहीं, दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने इस्तीफा देने वाले विधायकों का इंतजार किया, लेकिन वे मझसे मिलने नहीं आए। जिनको इस्तीफा सौंपना है, उनसे सीधा संपर्क क्यों नहीं किया जा रहा है?

ये भी पढ़ें: NP प्रजापति बोले- मैंने विधायकों का इंतजार किया, ले…

कोरोना वायरस के चलते विधानसभा का सत्र आगे बढ़ाने के सवाल पर बोले एनपी प्रजापति ने कहा कि इस बात को लेकर सभी को चिंता है, यह महामारी तेजी से फैल रही है। वहीं, फ्लोर टेस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं क्या होगा, यह कल पता चलेगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम खराब होने पर भाजपा ने की हाथ उठाकर वोटिंग करवाने की मांग है। नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नोरत्तम मिश्रा ने राज्यपाल से मुलाकात कर मांग की है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com