भोपाल। मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। दोनों मरीज हाल ही में विदेश की यात्रा कर लौटे हैं। तीन सैंपल में से दो मरीजों में कोरोना के नए म्यूटेंट मिला है। वहीं अब क्रॉस चेक के लिए दिल्ली सैंपल निजी लैब भेजे गए हैं जहां मरीजों के जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच होगी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना केस को लेकर मीडिया को जानकारी दी। बताया कि ओमिक्रान के दो संदिग्ध मरीजों मिले हैं फिलहाल जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। वहीं प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 23 नए प्रकरण मिले हैं। 53 हजार 556 जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। सोमवार को 19 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं।
यह भी पढ़ें: पानी और गैस की तर्ज पर नागरिकों को लेना होगा सीवरेज का कनेक्शन, निगम ने जारी किया निर्देश
राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आएं है। पिछले दिनों यूके लौटी युवती के पॉजीटिव पाएं जाने के बाद अब उसकी 12 वर्षीय छोटी बहन भी पॉजीटिव पायी गयी है। दोनों ही बहनों की हालत फिलहाल ठीक है और इन्हें होम आइसोलेशन में इलाज दिया जा रहा है। वहीं राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 65 हो गयी है। वहीं पूरे मप्र में 20 नए मामले सामने आएं और इस समय एक्टिव केस 183 है।
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन, उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़