जालौन में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

जालौन में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

जालौन में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: November 23, 2020 8:06 am IST

लखनऊ, 23 नवबर ( भाषा) उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने लूट की घटनाओं में वांछित 25 हजार रुपये के एक इनामी अपराधी को जालौन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस मुख्‍यालय से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक जालौन जिले के चुर्खी थाना क्षेत्र के बम्‍हौरा निवासी भागवेंद्र सिंह को 315 बोर के अवैध तमंचा और कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

भागवेंद्र की गिरफ्तारी रविवार की रात करीब आठ बजे कालपी थाना क्षेत्र के मदारीपुर रोड के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के पास से पुलिस ने की।

 ⁠

पूछताछ में भागवेंद्र ने बताया कि औरैया जिले के 50 हजार रुपये के इनामी राघवेंद्र सिंह उर्फ बर्री के साथ मिलकर वह दिल्‍ली और गुड़गांव में छिपकर रहता था और वापस आकर कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। भागवेंद्र के खिलाफ कालपी पुलिस थाने में अवैध हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार भागवेंद्र के खिलाफ जालौन और कानपुर देहात में लूट के कई मामले लंबित हैं। पुलिस भागवेंद्र के खिलाफ लंबित मामलों में विधिक कार्रवाई कर रही है।

भाषा आनन्‍द

निहारिका रंजन

रंजन


लेखक के बारे में