भीषण बस हादसे में 3 की मौत 42 गंभीर घायल

भीषण बस हादसे में 3 की मौत 42 गंभीर घायल

भीषण बस हादसे में 3 की मौत 42 गंभीर घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: May 15, 2017 12:18 pm IST

डिंडौरी से नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने जा रही एक बस आज हादसे का शिकार हो गई..। बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई..। जबकि 42 लोग गंभीर रुप से घायल हैं..। जिनका इलाज करंजिया स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है..। ये हादसा सुबह 5 बजे हुई..। जब नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को लेकर बस अमरकंटक जा रही थी..। बस रास्ते में रुकी थी.. कुछ लोग बस से उतरे हुए थे..तभी दूसरी तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी..। जिससे बस पलट गई..। और मौके पर ही तीन की मौत हो गई..। उधर सूरजपुर में आज हाइवा ने कार को टक्कर मार दी.. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई..। जबकि एक शख्स गंभीर रुप से घायल है..। बता दें कि ये हादसा प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सलवा गांव में हुआ है..। 


लेखक के बारे में