5 बेटियां और 3 तलाक का दंश ..SP से लगाई न्याय की गुहार
5 बेटियां और 3 तलाक का दंश ..SP से लगाई न्याय की गुहार
श्योपुर में तीन तलाक से पीड़ित एक महिला ने कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. अपनी 5 बेटियों को लेकर जिला कलेक्टर और एसपी के दर पर पहुंची कराहल तहसील की रहने वाली ये महिला अपने पति के साथ रहने की गुहार लगा रही है. महिला का आरोप है. कि पहली पत्नी को तलाक देकर उसके पति ने उससे शादी की थी और अब बेटा नहीं होने के कारण उसने उसे भी तलाक दे दिया और तीसरी शादी कर ली. पुलिस ने महिला को इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Facebook



