5 बेटियां और 3 तलाक का दंश ..SP से लगाई न्याय की गुहार

5 बेटियां और 3 तलाक का दंश ..SP से लगाई न्याय की गुहार

5 बेटियां और 3  तलाक का दंश ..SP से लगाई न्याय की गुहार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: May 13, 2017 12:00 pm IST

श्योपुर में तीन तलाक से पीड़ित एक महिला ने कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. अपनी 5 बेटियों को लेकर जिला कलेक्टर और एसपी के दर पर पहुंची कराहल तहसील की रहने वाली ये महिला अपने पति के साथ रहने की गुहार लगा रही है. महिला का आरोप है. कि पहली पत्नी को तलाक देकर उसके पति ने उससे शादी की थी और अब बेटा नहीं होने के कारण उसने उसे भी तलाक दे दिया और तीसरी शादी कर ली. पुलिस ने महिला को इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है.


लेखक के बारे में