मंदसौर में दर्दनाक कार हादसा, गर्भवती महिला सहित 3 लोगों की मौत

मंदसौर में दर्दनाक कार हादसा, गर्भवती महिला सहित 3 लोगों की मौत

मंदसौर में दर्दनाक कार हादसा, गर्भवती महिला सहित 3 लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: July 29, 2017 11:28 am IST

 

मंदसौर के ग्राम कचनारा के पास फोरलेन हाईवे पर हुए कार हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई. जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है.  हादसा आज सुबह के वक्त हुआ जब जावरा निवासी मांगीलाल माली अपनी पत्नी  साधना की डिलीवरी करवाने मंदसौर अस्पताल जा रहे थे. उनके साथ उनकी मां और उनके दोस्त भी थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें पत्नी, मां और दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई.  जबकि मांगीलाल गंभीर रूपों से घायल हो गए. जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया । बताया जा रहा है कि पत्नी सधना को डॉक्टरों ने आज की ही डिलेवरी डेट दी थी । सुबह लेबर पैन होने पर पति अपने दोस्त दीपक के साथ पत्नी और माँ को लेकर कार से जावरा से मंदसौर के लिए निकले थे कि बीच रास्ते में ही हादसा हो गया. हादसे के बाद मृतक पत्नी को अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन किया. लेकिन तब तक बच्चे की भी मौत हो गई।

 

 ⁠


लेखक के बारे में