बिलासपुर के बुधवारी बाजार के सब्जी मंडी में आग से 300 दुकानें खाक
बिलासपुर के बुधवारी बाजार के सब्जी मंडी में आग से 300 दुकानें खाक
छत्तीसगढ़ में गर्मी आने से पहले ही आग ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. बिलासपुर के बुधवारी बाजार के सब्जी मार्केट में आग लगने से 300 दुकानें जलकर राख हो गई. आग गुरुवार देर रात लगी थी.
ये भी पढ़ें-रायगढ़:संजय मार्केट में आग से 100 दुकानें जलकर खाक,करोड़ों का नुकसान

ये भी पढ़ें- रायपुर में शरारतीतत्वों की करतूत, तीन बाइक और एक कार में लगाई आग
आग से करीब 300 कच्चे शेड के जलकर खाक हो गए. हादसे में पास के झुग्गी में सो रहे बच्चों सहित चार लोग भी झुलस गए. बहरहाल आग की वजह अभी साफ नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- रायपुर में चलती कार में लगी आग चार लोगो ने कूदकर बचायी जान
आपको बतांदे इससे पहले रायगढ़ के संजय मार्केट स्थित सब्जी दुकानों में भी भीषण आग लगने से करीब 100 दुकानें आग में जलकर खाक हो गई थीं. लेकिन गर्मी से पहले ठंड में ये हाल तो गर्मी ये घटनाएं और तेज होंगीं. हा
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



