नगर निगम के 32 अधिकारियों की मूल विभाग में होगी वापसी, निगमायुक्त ने तैयार की सूची, IBC24 की खबर का असर
नगर निगम के 32 अधिकारियों की मूल विभाग में होगी वापसी, निगमायुक्त ने तैयार की सूची, IBC24 की खबर का असर
ग्वालियर। एक बार फिर से IBC 24 की खबर का असर देखने को मिल रहा है, खबर दिखाए जाने के बाद अब प्रशासन नगर निगम के अधिकारियों की अपने मूल विभाग में वापसी को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। यहां 32 अधिकारियों की मूल विभाग में वापसी होगी ।
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से ज्यादा क्य…
इस मामले में निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने सूची तैयार करवा दी है, निगम प्रशासक के आदेश के बाद निगमायुक्त ने सूची तैयार की है।
ये भी पढ़ें: असम में बिन बुलाए मेहमान की तरह प्रचार में पहुँचे रमन सिंह, नौकरशाह…

Facebook



