नक्सलियों पर रणनीति के लिए 4 राज्यों की पुलिस करेगी सामुहिक बैठक
नक्सलियों पर रणनीति के लिए 4 राज्यों की पुलिस करेगी सामुहिक बैठक
नागपुर में 4 राज्यों की पुलिस की एक बैठक आज रखी गई है ।इसमें छत्तीसगढ़.महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश और झारखंड के पुलिस अफसरों को आमंत्रित किया गया है । इसमें अंतरर्राज्यीय ऑन ठगी ,एटीएम फ्रॉड ,नक्सलियों की फंडिंग ,हत्या और लूट जैसे गंभीर लंबित मामलों पर चर्चा की जाएगी । इसमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग आईजी दिपांशु काबरा,राजनांदगांव,दुर्ग,कवर्धा और कांकेर एसपी भी शामिल होने वाले थे , लेकिन दिपांशु काबरा के दिल्ली प्रवास में होने और सोमवार को कवर्धा में किसान आंदोलन की वजह से दिपांशु काबरा और कवर्धा एसपी लालउमेद सिंह इस बैठक में शामिल नहीं होगें ।वहीं कांकेर,राजनांदगांव और दुर्ग एसपी भी इस बैठक नहीं हो पाएंगे । इस बैठक में इनके अवाला मध्यप्रदेश के बालाघाट और छिंदवाड़ा एसपी,महाराष्ट्र के गोंदिया,वर्धा,गड़चिरौली और भंडारा एसपी और झारखंड के जामताड़ा के एसपी भी शामिल होगें ।ये बैठक नागपुर के पुलिस कमिश्नर ने बुलाई है । इसमें अंतरर्राज्यीय गिरोह द्वारा वारदात कर पड़ोसी राज्यों में शरण लेने को रोकने के संबंध और नक्सलियों के शहरी नेटवर्क द्वारा की जा रही फंडिंग को रोकने के संबंध में चर्चा की जाएगी ।

Facebook



