तीन स्कूलों के 4 शिक्षक हुए कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन के लिए स्कूल बंद करने के निर्देश जारी, सभी बच्चों की होगी कोरोना जांच

तीन स्कूलों के 4 शिक्षक हुए कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन के लिए स्कूल बंद करने के निर्देश जारी, सभी बच्चों की होगी कोरोना जांच

  •  
  • Publish Date - February 26, 2021 / 06:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

पत्थलगांव। राज्य शासन ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को शुरू करने की अनुमति दी है, राज्य में बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल एक्जाम भी कराए जा रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर यह है कि शासन के तमाम सुरक्षा मापदंडों और कोरोना गाइडलाइन के बाद भी दो स्कूलों के 4 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

ये भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज: आज इंग्लैंड की टीम पहुंचेगी रायपुर, 5 मार्च से होगा आगाज

बीते 2 दिन में 3 स्कूलों के 4 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद अब स्कूली बच्चे और स्टॉफ की भी जांच कराई जाएगी। इन प्रकरणों के सामने आने के बाद 3 दिनों के लिए स्कूल बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, DEO ने स्कूल बंद करने के लिए आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठाए जाएंगे कृषि, जल संसाधन, महिला एवं बाल व…