40 किलोमीटर का साइकिल से सफर तय कर हटा पहुंचे कलेक्टर, अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

40 किलोमीटर का साइकिल से सफर तय कर हटा पहुंचे कलेक्टर, अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

  •  
  • Publish Date - May 10, 2019 / 05:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

दमोह। मंहगी सरकारी गाड़ियों में घूमने वाले अधिकारी आपने बहुत देखे होंगे, वातानुकूलित दफ्तरों में आराम फरमाते हुए अधिकारी भी आपने कई बार देखे होंगे, लेकिन लेकिन दमोह जिले में एक ऐसे भी IAS अधिकारी हैं जो सरकारी तमाम सुख सुविधाएं छोड़कर साइकिल से सैकड़ों किलोमीटर सफर करके तहसील मुख्यालयों और ग्रामीण अंचलों में शासकीय योजनाओं का जायजा लेकर कर्मचारियों की खबर लेते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बांटे गए पर्चे की क्या है सच्चाई? डिप्टी सीएम ने कहा- मुझे देना है मानहानि का नोटिस

दरअसल दमोह कलेक्टर नीरज कुमार ने शुक्रवार को 40 किलोमीटर साइकिल चला कर हटा अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने सिविल अस्पताल हटा का औचक निरीक्षण कर यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आसपास में साफ सफाई ,पेयजल व्यवस्था, समेत सभी प्रकार दिशा-निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को मिली 150 साल पुरानी गोंडोला नाव

बता दें कि, दमोह कलेक्टर नीरज कुमार का शासकीय कार्यालयों का साइकिल से निरीक्षण करना यह कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी वे दमोह से पथरिया और तेंदूखेड़ा ब्लॉकों का दौरा कर चुके हैं हालांकि सुरक्षा के लिहाज से साइकिल के पीछे क्लेक्टर दमोह का शासकीय वाहन साथ चलता है।