ठाणे, दो फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले की तीन नगरपालिकाओं में 2020 में दुर्घटनावश मौत के रिपोर्ट हुए 714 मामलों में से 44.25 प्रतिशत खुदकुशी के थे।
यह जानकारी उपमंडलीय अधिकारी (एसडीओ) की एक रिपोर्ट से मिली है।
एसडीओ के दफ्तर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ठाणे, नवी मुंबई और मीरा भायंदर महानगरपालिकाओं में 2020 में दुर्घटनावश मौत के 714 मामले दर्ज किए गए थे।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि इनमें से 316 यानी 44.25 प्रतिशत मामले खुदकुशी के थे।
बयान में कहा गया है कि एसडीओ का दफ्तर मौतों की जांच कर सकता है और इस बाबत आदेश जारी कर सकता है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि एसडीओ के दफ्तर ने निर्देश दिया है कि जिन लोगों को इन मौतों के बारे जानकारी है, वे शिकायत दायर करें ताकि जांच के दौरान उचित फैसला किया जा सके।
भाषा
नोमान उमा
उमा