उप्र ग्राम पंचायत चुनाव से पहले 44 कार्टन अवैध शराब जब्त
उप्र ग्राम पंचायत चुनाव से पहले 44 कार्टन अवैध शराब जब्त
मुजफ्फरनगर, चार अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव से पहले 44 कार्टन अवैध शराब शामली जिले में एक गाड़ी से जब्त की गई है और इस बाबत एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इस शराब को कथित रूप से बांटा जाना था।
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह शराब हरियाणा से लाई गई थी और इसे जिले के झिनझाना थाना क्षेत्र में शनिवार शाम बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने बताया कि गाड़ी में तीन लोग सवार थे। दो लोग भाग गए, जबकि एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत चुनाव 15 से 29 अप्रैल के बीच चार चरण में होंगे। मतों की गणना दो मई को की जाएगी।
भाषा नोमान सिम्मी
सिम्मी

Facebook



