ग्वालियर में एक बार फिर IBC24 की खबर का असर हुआ है. निगम की गौशाला में करीब 500 गायों की मौत को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह ने संज्ञान लिया है। मंत्री ने निगम के अधिकारियों को तलब किया है. साथ ही खुद भी निगम की सभी गौ शाला का निरीक्षण करने की बात कही है. बतादें, कि निगम की गौशाला में पिछले महीने से अबतक पांच सौ ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है और इसकी वजह बीमारी नहीं बल्कि लापरवाही है. दरअसल गौशाला में साफ-सफाई नहीं होने की वजह से गायें कीचड़ में फंस जाती हैं और दम घुटने से उनकी मौत हो जाती है।