बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 नए मामले सामने आए, चार रोगियों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 नए मामले सामने आए, चार रोगियों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 नए मामले सामने आए, चार रोगियों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: December 13, 2020 6:51 pm IST

पटना, 13 दिसंबर (भाषा) बिहार में 500 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,43,247 हो गई है। इसके अलावा चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,321 हो गई है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में कम से कम 548 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,36,737 गई है।

बुलेटिन के अनुसार पटना में दो जबकि वैशाली तथा मुंगेर में एक-एक रोगी की मौत हुई है। राज्य में अब भी 5,189 कोविड-19 रोगी इलाजरत हैं।

 ⁠

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में