अफसरों समेत 727 पुलिसकर्मियों का तबादला, लंबे समय से एक ही जगह पर थे पदस्थ, देखें..
अफसरों समेत 727 पुलिसकर्मियों का तबादला, लंबे समय से एक ही जगह पर थे पदस्थ, देखें..
मुंबई, (भाषा) मुंबई में उप निरीक्षक से लेकर वरिष्ठ निरीक्षक पद पर तैनात कम से कम 727 पुलिकर्मियों का तबादला अन्य जिलों में होने की संभावना है। ये वैसे पुलिसकर्मी हैं, जो मुंबई में आठ साल सेवा दे चुके हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों का तबादला एक ही समय पर नहीं किया जाएगा।
Read More News: …3 प्रतिशत की तो बात हुई थी वो किसी से मत बोलना…बिजली अधिकारी और ठेकेदार के बीच कमीशन पर मोलभाव का ऑडियो वायरल
उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने सोमवार को एक नोटिस के जरिए इन पुलिसकर्मियों की सूची जारी की। इसमें 89 वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, 253 निरीक्षक, 375 सहायक पुलिस निरीक्षक और 10 उप-निरीक्षक शामिल हैं।
Read More News: मरना है तो मर जाओ! एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते कहां तक जायज है शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का ऐसा बर्ताव?
नोटिस में संयुक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन) राजकुमार वहाटकर ने शहर में पुलिस बल की विभिन्न इकाईयों में तैनात इन संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे नई तैनाती के लिए अपनी पसंद के तीन स्थानों को चुनकर विभाग को सौंपे।
Read More News: कार की ठोकर से SI की मौत, 200 मीटर तक लटकते रहे बोनट पर, फिर फिर हवा में उछलकर जा गिरे सड़क की दूसरी ओर

Facebook



