गुजरात में पीठासीन अधिकारियों का होगा 80वां सम्‍मेलन, उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्‍यक्ष रवाना

गुजरात में पीठासीन अधिकारियों का होगा 80वां सम्‍मेलन, उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्‍यक्ष रवाना

गुजरात में पीठासीन अधिकारियों का होगा 80वां सम्‍मेलन, उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्‍यक्ष रवाना
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: November 24, 2020 2:15 pm IST

लखनऊ, 24 नवम्बर (भाषा) गुजरात के केवड़िया में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के 80वें सम्मेलन में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ‘‘विधान मंडलों की संवैधानिक जिम्मेदारी’ विषय पर अपना विचार प्रस्‍तुत करेंगे।

इस सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए विधानसभा अध्‍यक्ष मंगलवार की शाम को गुजरात के लिए रवाना हो गये।

विधानसभा अध्‍यक्ष के कार्यालय से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भारत के पीठासीन अधिकारियों का 80वां सम्मेलन इस बार गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा की छाया में 25 और 26 नवंबर को आयोजित होगा। इस सम्‍मेलन में राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक शामिल होंगे।

 ⁠

विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘सशक्त लोकतंत्र के लिए विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका का आदर्श समन्वय’’ इस सम्मेलन का मुख्य विषय रखा गया है।

इस सम्‍मेलन का उद्घाटन राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को करेंगे जबकि 26 नवंबर, संविधान दिवस के मौके पर बृ‍हस्‍पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्‍मेलन का समापन करेंगे।

भाषा आनन्‍द

देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में