तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए 853 मतदान केंद्र, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए 853 मतदान केंद्र, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  •  
  • Publish Date - April 20, 2019 / 01:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

बेमेतरा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा, जिसके लिए दुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत प्रशासनिक तैयारियां अतिंम चरण में है। उधर मतदाताओं की सुविधा के लिए बेमेतरा के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 850 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं। इसके साथ 3 सहायक केंद्र भी बनाएं गए है।

ये भी पढ़ें: ‘न्याय’ योजना पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस को थमाया नोटिस, पूछा- क्या यह वोटरों को 

बेमेतरा में तीन विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 603379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें पुरूष मतदाता 305942 और महिला मतदाताओं की संख्या 297437 है। वहीं 282 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। दिव्यांग बूथ के लिए 3 मतदान केन्द्र बनाये गए है।

ये भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर कांग्रेस का पलटवार तो बीजेपी ने बताया निजी बयान

वहीं सफलता पूर्वक मतदान के लिए आईटीबीपी सशस्त्र पुलिस बल की एक कंपनी आगामी मतगणना तक 24 घंटे तैनात रहेगी। जिले में 62 सेक्टर ऑफिसर तैनात किये गये है। जिन्हें मजिस्ट्रेट पॉवर का दर्जा दिया गया है। इसके साथ तीन विधानसभा क्षेत्रों में 176 अलग-अलग रूट निर्धारित किया गया है। मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर, और जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग एक दूसरे से जुड़े रहेंगे।