साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर कांग्रेस का पलटवार तो बीजेपी ने बताया निजी बयान | Congress Target Pragya Thakur over her statement on martyr jawan Hemant Karkare

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर कांग्रेस का पलटवार तो बीजेपी ने बताया निजी बयान

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर कांग्रेस का पलटवार तो बीजेपी ने बताया निजी बयान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 19, 2019/1:26 pm IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। वहीं, भोपाल सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के चलते पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आने लगे हैं। इसी बीच बयान को लेकर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा और साध्वी प्रज्ञा पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि प्रज्ञा के ‘अक्षम्य बयान’ से बीजेपी’ का ‘देशद्रोही चेहरा’ सामने आ गया है। वहीं, भाजपा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हम हेमंत करकरे को शहीद मानते हैं। भोपाल उम्मीदवार ने जो बयान दिया वह उनका निजी बयान है जो वर्षो तक उन्हें हुई शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के कारण दिया होगा।

उन्होंने आगे कहा कि साध्वी प्रज्ञा के बयान से भाजपा का देशद्रोही चेहरा सामने आ गया है। जवान हेमंत करकरे ने 26/11 के हमले में देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत दे दी और उन्हें भाजपा उम्मीदवार ने देशद्रोही करार दिया है। इस बयान से भाजपा नेताओं की शहीदों के प्रति घ्रिणा, घिनौनी सोच और बदजुबानी की सारी हदें पार कर दी है। जब उन्होंने शहीद हेमंत करकरे को रावण और राक्षस कहा।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>BJP releases statement over the remarks made against late Hemant Karkare by BJP LS candidate for Bhopal, Pragya Thakur; says, &quot;BJP considers him a martyr. This is Sadhvi Pragya&#39;s personal statement which she might have given because of the mental &amp; physical torture she had faced&quot; <a href=”https://t.co/CNr5n5EbDl”>pic.twitter.com/CNr5n5EbDl</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1119211260573253632?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 19, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: सीएम भूपेश बघेल बोले- मोदी ऐसे फकीर जो 10 लाख का सूट पहनते हैं

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हद तो तब हो गई, जब प्रज्ञा ठाकुर के द्वारा शहीद हेमंत करकरें के परिवार को खत्म करने की बात कहने पर मंच में मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे। ‘क्या बीजेपी अशोक चक्र विजेता करकरे के पूरे परिवार का सफाया करना चाहती है? उन्होंने कहा, ‘हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री माफी मांगें और प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें।’ दरअसल, प्रज्ञा ने कहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र में एटीएस प्रमुख रहे करकरे से कहा था कि ‘ तुम्हारा सर्वनाश होगा।’

दीजिए जवाब और जीतिए इनाम, आप सब से अनुरोध है इसे शेयर जरूर करें

Question 1 – देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ?

Question 2 – देश में इस बार किसकी सरकार बनेगी ?

Question 3 – देश में किस पार्टी को मिलेगी बहुमत ?

Question 4 – चौकीदार का सियासी जुमला किसे फायदा पहुंचाएगा ?

Question 5 – छत्तीसगढ़ में सिटिंग सांसदों को बदलना बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा ?

Question 6 – क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विस चुनाव वाला करिश्मा दोहरा पाएगी ?

Question 7 – क्या लोकसभा चुनाव में महागठबंधन असरदार होगा ?

Question 8 – क्या राफेल मुद्दे से कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा ?

Question 9 – क्या एयर स्ट्राइक बीजेपी को चुनावी फायदा देगी ?

Question 10 – क्या इस बार वेस्ट बंगाल में बीजेपी कामयाब होगी ?

Question 11 – क्या राम मंदिर पर इस बार भी बीजेपी को वोट मिलेंगे ?

Question 12 – क्या कश्मीर के फ्रंट पर मोदी सरकार नाकाम रही है?

Question 13 – क्या आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की निति प्रभावी रही ?

Question 14 – क्या मप्र, छग, राजस्थान में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा ?

Question 15 – क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रभावी प्रदर्शन करेगी ?

 
Flowers