जम्मू जिला जेल में 88 कैदी कोविड-19 संक्रमण से हुए मुक्त

जम्मू जिला जेल में 88 कैदी कोविड-19 संक्रमण से हुए मुक्त

जम्मू जिला जेल में 88 कैदी कोविड-19 संक्रमण से हुए मुक्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: October 25, 2020 1:40 pm IST

जम्मू, 25 अक्टूबर (भाषा) जम्मू की अंफाला जिला जेल में 88 कैदी कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुए हैं और अब जेल में चार मरीज ही उपचाराधीन हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अंफाला जिला जेल के अधीक्षक मिर्जा सलीम अहमद बेग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि जेलकर्मियों में कोई संक्रमित नहीं है। उनके अनुसार रविवार को कोविड-19 के 92 मरीजों की अंतिम जांच की गयी ।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम यह घोषणा करते हुए खुश हैं कि 635 कैदियों में से अब केवल चार का ही इलाज चल रहा है। ’’

 ⁠

जम्मू क्षेत्र में सर्वाधिक कोविड-19 मामले अंफाला जेल में आये। इसी महीने के प्रारंभ में 80 कैदी और तीन जेल कर्मी संक्रमित पाये गये थे लेकिन उन सभी में 72 सफल उपचार के बाद स्वस्थ हो गये।

बाद में 84 और कैदी संक्रमित हो गये जिससे उपचाराधीन कैदी 92 हो गये।

बेग के अनुसार कोई भी महिला कैदी संक्रमित नहीं हुई है।

भाषा राजकुमार नीरज

नीरज


लेखक के बारे में