खनन माफिया से जुड़े एक दर्जन लोग गिरफ्तार, आठ ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी मशीन जब्त

खनन माफिया से जुड़े एक दर्जन लोग गिरफ्तार, आठ ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी मशीन जब्त

  •  
  • Publish Date - January 4, 2021 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

बहराइच (उत्तर प्रदेश), चार जनवरी (भाषा) जिले के थाना खैरीघाट अंतर्गत वैवाही गांव से सोमवार सुबह पुलिस के खनन अभियान दल ने अवैध बालू खनन करते हुए खनन माफिया के एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर आठ ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन जब्त की है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया सोमवार सुबह थाना खैरीघाट के खनन अभियान दल ने वैवाही गांव में पहुंचकर चोरी से अवैध बालू खनन करते हुए एक जेसीबी व आठ ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने बालू खनन करते हुए लखीमपुर जिले के थाना धौरहरा निवासी सादाब खान व अजय कुमार तथा बहराइच जिले के थाना नानपारा क्षेत्र के समीर अली व दिलीप कुमार, मुर्तिहा थाना क्षेत्र के प्रशान्त मौर्या व मोतीपुर थाना क्षेत्र निवासी करन यादव, मनीष कुमार, अखिलेश यादव, रवि यादव, सुमित वर्मा, महंत गुप्ता व सुरेन्द्र गुप्ता कुल एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।

सभी के खिलाफ खैरीघाट थाने में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजन की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों से की गयी पूछताछ के आधार पर खनन माफिया के संरक्षकों की तहकीकात में लग गयी है।

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा